कल्याणडीह के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर सह बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर अभिषेक कमल को सीबीआई ने घूस लेते हैं रंगे हाथों पकड़ लिया। शनिवार सुबह 9 बजे संस्थान से इसकी जानकारी मिली।बताया गया कि शुक्रवार शाम को सीबीआई की टीम ने इसे 20 हजार रुपए घूस लेते धर दबोचा। धनबाद सीबीआई की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है।बताया गया कि संस्थान में कैंटीन संचालक से इसने घूस की राशि डिमांड की थी। कैंटीन संचालक द्वारा पैसे दिए जाने के बाद सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया। धनबाद सीबीआई एसपी पीके झा ने इसकी पुष्टि की है।बताया गया कि गिरिडीह के कल्याणडीह में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान संचालित है।संस्थान के अंदर कैंटीन का संचालन किया जाता है।संस्थान के डायरेक्टर अभिषेक कमल के द्वारा कैंटीन संचालन के लिए घूस की मांग की जा रही थी।कैंटीन संचालक के द्वारा मामले की शिकायत धनबाद सीबीआई ऑफिस में की गई. इसके बाद कार्रवाई की गई है.