गिरिडीह में सतरंगी फागुन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को श्याम बाबा का भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. जिसमें 1300 निशान लिए भक्तों की टोली ने इस भव्य यात्रा में शामिल हुए. निशान यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त अपने हाथों में निशान थामे चले. वहीं निशान यात्रा में श्याम सेवा समिति के पवन चूरीवाला, लखी गौरिसरिया, संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, रवि चूरीवाला, संजय भूदोलिया, निखिल झुनझुन वाला, प्रदीप अग्रवाल समेत कई सदस्य शामिल हुए.

एक ट्रक में जहां बाबा श्याम के साथ भगवान शिव और संकट मोचन हनुमान का भव्य दरबार सजा था, तो वहीं दूसरी ओर निशान थामे भक्तों की भीड़ श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. युवाओं से लेकर महिलाएं, युवतियां और बच्चों ने भी हाथों में निशान थामे श्याम बाबा का जयकारा लगाया. बता दें, कड़ी धूप में श्याम भक्तों की भीड़ शहर के श्याम मंदिर से निकली. और शहर भ्रमण किया, मन में श्याम बाबा का नाम और श्याम की भक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था.यह यात्रा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया।
