पचम्बा थाना परिसर में रविवार को 3 बजे तक होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी धर्मों के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहें। उपस्तिथ लोगों ने रमजान के महीने में होली की त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई सुझाव दिए। कहा कि रमजान के महीने में जुमा के दिन होली का त्योहार है तो इसको लेकर परशानिक तैनाती हर ओर रहे। शराब पर अंकुश लगे,डीजे पर भी पाबंदी रहे। धार्मिक भावनाओं को ठेश पहुंचाने जैसे गाने न बजाया जाए। इस तरह के कई प्रकार के सुझाव प्रसाशन के बीच रखी गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर एंव थाना प्रभारी ने जिलेवासियों को होली एंव रमजान की बधाई देते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करें,आपसी भाईचारा के साथ त्योहार को मनाएं,वहीं डीएसपी कौसर अली ने कहा की होली की त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है,आप सभी धर्मों के लोग आपसी सौहार्द बनाये रखते हुए जुमा की नमाज पढ़ें एंव होली त्योहार को मनाएं। इस दौरान इंस्पेक्टर मंटू कुमार,पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि अनवर अंसारी,गिरीडीह प्रखण्ड मुखिया संघ शब्बीर आलम,सदानंद वर्मा,पवन कंधवे,पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी,मुखिया मो0 नूर,पूर्व मुखिया निर्मल प्रशाद वर्मा,वार्ड पार्षद मो० सिराज अंसारी,इरफान आलम सहित कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी एंव गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।