कोवाड़ के पनयडीह में शुक्रवार को रूटप्योर कंपनी के नए स्टॉकपोइंट का शुभारंभ विधिवत रूप से हुवा।यहां कंपनी के निदेशक प्रवीण सिन्हा के हाथों इस स्टॉक पॉइंट का शुभारंभ करवाया गया।बताया गया कि केवल 20 महीना पहले बनी रूट प्योर कंपनी ने वो धमाल कर दिया जो बड़ी बड़ी दिग्गज कंपनी 5 सालों में नहीं कर पाई।बताया गया कि ऑल ओवर india मे इस कंपनी 70 से ज्यादा स्टॉक पॉइंट ओपन हो चुका हैं। इसी कड़ी में पनयडीह मेन रोड में इस पॉइंट का उद्घाटन करवाया गया।
बताया गया क्या अमित कुमार पांडे की देखरेख में इस पॉइंट का संचालन करवाया जाएगा।उद्घाटन मौके पर
कंपनी के लीडर
विजय भारती,
दुर्गा सिन्हा,
संत कुमार लाल,
अमित कुमार,
बबलू कुमार,
मुकेश कुमार पाण्डेय,
प्रकाश शर्मा,
शशिकला सिन्हा,
चांद राशिद,
लालवीर चौधरी,
बिरेश कुमार कुशवाहा,
टिंकू कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।