ईस्ट जॉन पिकल बॉल चैंपियनशिप बुधवार को सिरसिया के बीएनएस डीएवी विधायक परिषर में शुरू हो गई।पहले चरण में 40 प्लस एज ग्रुप में बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुवा।जिसमे तीनों स्टेट से 8 खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुचें। बताया गया कि यहां सिक्किम, छत्तीसगढ़,बिहार और झारखंड की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। बताया गया कि शाम के वक्त विधिवत रूप से सदर विधायक सुदिब्य कुमार सानू के हाथों टूर्नामेंट का उद्घाटन कराया जाएगा। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, बी एन एस डी ए वी के प्रिंसिपल डॉक्टर पी हाजरा और खेल पदाधिकारी अमित कुमार भी शामिल रहेंगे।










