बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल सिरसिया में बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं वैशाखी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बताया गया कि विद्यालय में गुरुवार को छुट्टी रहने की वजह से एक दिन पहले ही यह कार्यक्रम किया गया।यहां सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ पी हजारा ने संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत् शत् नमन किया गया। इसके पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब सभी वर्ग के प्रिय थे। उन्होंने सर्वजन के उत्थान के लिए कार्य किया। शोषितों, पीड़ितों वंचितों एवं दलितों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। साथ ही साथ इन्होंने महावीर जयंती एवं बैसाखी की देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। इस अवसर पर अंतर सदनीय चित्राकंन, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के छात्रों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में आलिया शबाहत प्रथम, पावनी शशि द्वितीय एवं गौरव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में हर्षित अग्रवाल व मधुलिका मजूमदार प्रथम, कुमारी स्मृति द्वितीय व अक्षता केडिया तृतीय स्थान पर रही। चित्रांकन प्रतियोगिता में अमेक्षा सिन्हा व हर्षिका राज प्रथम, अभिरूप रक्षित व श्रेयांश द्वितीय एवं कत्या रानी व पूर्वी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को भारतीय प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों व छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।