सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद में एक महिला का इलाज फर्श पर किया गया। गुरुवार को 10 बजे स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा की।बताया गया कि डॉक्टर की मौजूदगी में बुधवार शाम को यहां फर्श पर अमानवीय ढंग से इलाज हुआ।जिसका विडियो जमकर वायरल हो रहा है।लोग स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इस व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं।बताया गया कि एक महिला को जमीन विवाद में मारपीट के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर होने के बावजूद महिला अस्पताल के फर्श पर घंटों पड़ी रही। काफी देर बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आए, डॉक्टर आए और उन्हें बेड पर, स्ट्रैचर न ले जाकर इसका इलाज फर्श पर ही शुरु कर दिया। महिला का इलाज डॉक्टर की मौजूदगी में फर्श पर किया गया। अस्पताल में बेड और स्ट्रेचर होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं किया गया। अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर क्यों मरीजों को फर्श पर इलाज करवाना पड़ रहा है।