हिट एंड रन’ कानून को लेकर पुरे देश में क्यों हो रहा है विरोध, जाने क्या है वजह
देशभर के ड्राइवर 1 जनवरी से ही भारत बंद कर हड़ताल में चले गए है क्योंकि सभी ड्राइवर मिलकर हिट एंड रन’ कानून का बहिष्कार कर रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में नया हिट एंड रन विधेयक पास किया है। इस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी भी मिल चुकी है। लेकिन सभी ड्राइवरों ने इसका विरोध कर जगह जगह चक्का जाम और नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले को लेकर गिरिडीह में भी भरपूर विरोध दिख रहा है। गिरिडीह के सभी बस ड्राइवर हड़ताल पर हैं जिससे आवागमन बाधित हो गयी है।
क्या है हिट एंड रन’ कानून
हिट एंड रन का सीधा सा अर्थ है कि दुर्घटना के बाद ड्राइवर का गाड़ी के साथ मौके से भाग जाना। अगर कोई दुर्घटना होती है तो ड्राइवर गाडी लेकर मौके से फरार हो जाता है तो ऐसे में हिट एंड रन का केस बनता है। हिट एंड रन के पुराने कानून के मुताबिक ऐसे मामलों में ड्राइवर को जमानत भी मिल जाती थी और अधिकतम दो साल की सजा का प्रावधान था। भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन कानून में जो नए प्रावधान हैं, उसके मुताबिक अगर गाड़ी ड्राइवर हादसे के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना फरार होता है तो उसे 10 साल की सजा होगी। इसके साथ ही 10 लाख जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस कड़े प्रावधान का देशभर के ट्रक, ट्रेलर, बस, लोकपरिवहन और टैक्सी ड्राइवर विरोध कर रहे हैं।