जंगली हिरण का शिकार करने के आरोप में गावां थाना अंतर्गत लोरियाटांड़ गांव से वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है । घटना बुधवार की है ।बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गावां रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने यह छापेमारी की ।टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली कि लोरियाटांड़ गांव में जंगली हिरण व नीलगाय को मारकर उसका मांस बेचा रहा है ।टीम ने उक्त गावं के दुर्गा सोरेन के घर में छापेमारी कर लगभग पेंतालिस किलो मांस ,नीलगाय व हिरण का पूंछ ,हिरण का खाल व सर बरामद किया वहीं मांस खरीद रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया ।वनपाल श्री चौधरी ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ के बाद जा रही है ।पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा ।