गांवा के बगदयडीह निवासी प्रमिला देवी को कुछ लोगों ने मारपीट घायल कर दिया। गुरूवार को ईसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि विनोद चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी के साथ गांव के लोगों ने छोटे से विवाद के बाद मारपीट की।बताया गया कि इसके घर के पास ही एक सार्वजनिक रास्ता है। उसे रास्ते में पड़ोसियों ने पत्थर गिरवाया था।कुछ दिनों से रास्ते में पत्थर रखा हुआ था।जिसे ये लोग हटाने के लिए बोल रहे थे। पड़ोसी जब पत्थर नहीं हटाए तो इनलोगों ने खुद पत्थर को हटा दिया।बस इसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुवा और वो लोग मारपीट करने लगे।जिसमे यह घायल हो गई।मारपीट का आरोप लूरत चौधरी ,सरस्वती देवी ,अजीत चौधरी, सुमित चौधरी आदि पर लग रहा है।