सदर प्रखंड के खावा पंचायत में मनरेगा के दर्जन भर योजनाओं में भारी गड़बड़ी बरती गयी है।मामले को लेकर विते दिनों पंचायत भर के ग्रमीणों ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर शिकायत की थी।ग्रामीणों के शिकायत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड समन्वयक अजय कुमार और जई अब्बास अंसारी को योजना में बरती गई गड़बड़ी की जांच की जिम्मेवारी दी। बुधवार को प्रखंड समन्वयक अजय कुमार और जई अब्बास अंसारी जांच के लिए खावा पंचायत पहुंचे लेकिन स्थानीय मुखिया और उनके गुर्गे के दबाव में जांच को प्रभावित करने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है जांच के क्रम में टीम के लोगों ने ग्रामीण की बातों को भी दरकिनार किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खावा पंचायत में संचालित 12 योजनाओं में भारी धांधली बरती गई है। जिस योजना को मजदूरों के रोजगार के लिए चलाया जा रहा था। उसमें जेसीबी का उपयोग कर मजदूरों का हक मारा गया है और यहां के स्थानीय मजदूर रोजगार के लिए पलायन को मजबूर है लेकिन टीम ने इन बातों को दरकिनार कर दिया। ग्रामीणों ने खावा पंचायत में संचालित डोभा निर्माण, मेड निर्माण, खेल मैदान निर्माण,नदी घाट निर्माण, कूप निर्माण में जेसीबी चलाने, योजना मद से ज्यादा राशि निकाले का आरोप लगाया है। फिलहाल ग्रामीण इस जांच से असंतुष्ट दिख रहे हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वहीं जांच के लिए पहुंचे प्रखंड समन्वयक अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की बारीकी से जांच की है और उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रखंड विकास अधिकारी को सौंपेंगे।