प्रखंड के नवडीहा स्कूल में जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्रांक 679 दिनांक 26/07 / 2021 तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमुआ के विज्ञापन 316 दिनांक 03/08/2021 के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंध समिति की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय नवडीहा में हुई जिसमें स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे सभी के सर्वसम्मति और शांतिपूर्ण से 12 सदस्य चयन किया गया। बताया गया कि शिबू तुरी अध्यक्ष बनाए गए वहीं उपाध्यक्ष गुड़िया बेगम ,संयोजिका राधा देवी को बनाया गया। नव मनोनीत अध्यक्ष शिबू तुरी ने कहा सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है जिसमें छात्र के अभिभावक को विद्यालय प्रबंधन समिति में जगह मिलता है और हमें उम्मीद है इस तरह के कार्य से विद्यालय का विकास होता है।
मैं अपने पद को विद्यालय के लिए निष्ठा पूर्वक से निर्वाह करूंगा। मौके सुभाष चंद्र राम,(प्रधानाध्यापक) प्रणय सिन्हा,(शिक्षक) राजकिशोर वर्मा,(शिक्षक) शैलेश प्रसाद सिंह, पांचु राम, लालू सिंह, डीलचन्द बैठा, संदीप तुरी, राहुल साव, सोनी देवी, बबीता देवी, मंजु देवी आदि उपस्थित थे।