गांडेय के लोहारी गांव में एक चुनाव प्रचार वाहन की चोरी हो गई। शुक्रवार को थाने में इसकी शिकायत की गई।बताया गया कि यहां दासडीह पंचायत के मुखिया निर्मला कुमारी के आवास सेड से झामुमों के प्रचार वाहन पिकप वेन को डीजे साउंड सेट ,कल्पना सोरेन के पोस्टर बैनर आदि सहित को गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने चूरा लिया।
पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुट गई ।इधर वाहन मालिक कारमेन पंडित ने कहा की महजोरी निवासी अहसान अंसारी जो ड्राइवर है।उसके कहने पर इन्होंने अपने वाहन को झामुमों के प्रचार में दिया था और वाहन 9 मई से अहसान अंसारी ही चला रहा था।
वाहन चोरी होने के बाद इन्हें सुबह सूचना दिया और इन्होंने गांडेय थाना को आवेदन दिया है। इन्होंने कहा कि ये एक गरीब आदमी है और इसी वाहन से इनका रोजी रोजगार चलता है।