यातायात पुलिस ने शुक्रवार को बीटी फील्ड के समीप फिर विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसमे मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में यातायात पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, फिटनेस, ओवरलोड, प्रदूषण आदि को देखा और गलती पाए जाने पर जुर्माना भी वसूला। मौके पर उपस्थित यातयात प्रभारी प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि 30 वाहनों का ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से चालान काटा गया है। और यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
मौके पर यातायात प्रभारी प्रेम रंजन उरांव के अलावे कृष्णकांत यादव, केएस मुंडा,
सहायक पुलिस के राम प्रसाद, राज किरण, किशोर कुमार, लखन कुमार यादव, इमरान खान सहित कई जवान मौजूद थे।