गिरिडीह पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को 4 बजे पपरवाटांड कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने इसकी जानकारी दी।बताया गया कि दोनों आरोपी टोटो में बैठकर राहगीरों को डरा-धमका रहे थे और लूट की फिराक में थे। यह गिरफ्तारी बुधवार को पचम्बा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार गांव से हुई। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक टोटो वाहन में बैठकर हथियार से लोगों को धमका रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई। पुलिस टीम के पहुंचते ही दोनों युवक टोटो छोड़कर भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान आजाद नगर, भण्डारीडीह निवासी जाहिद अंसारी और झरिया गादी, गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास निवासी अनिकेत कुमार तांती के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान जाहिद के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जबकि अनिकेत के पॉकेट से एक और जिंदा गोली बरामद हुई। पूछताछ में दोनों किसी तरह का वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। टोटो वाहन, हथियार और गोलियों को जब्त करते हुए पचम्बा थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कांड संख्या 76/25 दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि दोनों किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मंटु कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार, एएसआई प्रशांत कुमार सिंह और प्रभात कुमार, आरक्षी रामरुप करमाली व हवलदार रामदेव यादव शामिल थे।