निमियाघाट थाना क्षेत्र के चंदनकुरूवा से अवैध कोयला लदे ट्रक और डम्प किया हुआ कोयले
को आईजी द्वारा गठित टीम एवं निमियाघाट पुलिस ने
संयुक्त रूप से छापेमारी कर जब्त कर ट्रक चालक एवं
खलासी को हिरासत में ले लिया है।गुरूवार की सुबह
की गई छापेमारी में जब्त ट्रक और कोयला को लेकर
पुलिस कार्रवाई में जूट गई है।वहीं बताया जाता है कि आईजी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध कोयला लदा है और वह
मंडी की ओर जाने वाला है।सूचना पर आईजी ने एक
टीम गठित कर स्थल पर भेजा जो निमियाघाट पुलिस के साथ चंदनकुरवा रोड पर हीं कोयला लदा ट्रक को जब्त कर लिया।साथ ही यूएमएस टेहडवा के पास बड़े पैमाने पर कोयला डम्प कर तिरपाल से ढक कर रखा गया था,उसे भी जब्त कर थाना ले जाया गया।जबकि
इस दौरान ट्रक चालक नावाडीह प्रखंड के खरपीटो के
निवासी फिरोज अंसारी व उपचालक रियासत अंसारी
को हिरासत में ले लिया गया।पुलिस ने मामले में ट्रक
मालीक करगली निवासी मुन्ना सिंह अवैध कोयला के
धंधेबाज नावाडीह थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना मियां और
जिबराइल अंसारी तथ दोनों गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध
मामल दर्ज करने की प्रक्रिया खबर प्रेषण तक की जा रही थी।गौरतलब हो कि डुुुमरी फुसरो पथ से गिरिडीह
पथ की ओर दर्जनों बाइकों से भी प्रतिदिन कोयला की ढुलाई की जाती है जबकि फुसरो की ओर से भी
दर्जनों ऑटो में बोरियों में भरकर कोयला लाया जाता है।