बंदरकुप्पी में अवस्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को क्लास प्रवेश से लेकर उच्य क्लास तक का वार्षिक परीक्षाफल प्रकशित किया गया। जिसमे विद्यालय के अधिसंख्य भैया-बहन सफल हुए। सफल भैया बहन को पुरिस्कृत भी किया गया ।जिसमे प्रथम और दूसरे स्थान लाने वाले भैया बहन को पुरुस्कार दिया गया और उनके उज्ज्वल भाविष्य की कामना की गई।इसमें विद्यर्थियों की इस सफलता के लिए आचार्य और दीदी हर्ष का माहौल है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि इस सफलता के लिए आचार्यो की जी तोड़ मेहनत है ।और साथ ही साथ बच्चो की मेहनत रंग लाई है।उनोने बताया कि आगामी दो दिन आचार्यो की कार्यशाला होगी ।और 1 अप्रैल को विद्यालय में सामूहिक हवन पूजन के बाद अगले नए सत्र की पढ़ाई शुरू की जाएगी।
मौके पर विद्यालय प्रबंधक अध्यक्ष मंगल हेम्ब्रम,सचिव बाली मंडल,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल, अजय गुप्ता,आचार्या डोली कुमारी,सरिता कुमारी,शिल्पा कुमारी ,खुसबू खातून,आदि उपस्थित थे।