किसान मंच के बैनर तले झंडा मैदान में रजिस्टर टू और खतियान का नकल देने में अभिलेखागार द्वारा विलंब किए जाने से परेशान किसानों ने किसान पंचायत का आयोजन किया।किसान पंचायत के बाद मंच के एक शिष्टमंडल ने डीसी ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।