तीसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी, खिजुरी, भंडारी, लोकाई, भुराई, पलमरुआ और गुमगी का बुधवार को खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार महतो दौरा कर शांति पूर्ण माहौल में बकरीद त्यौहार मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारा का त्योहार है। इसे मिलजुलकर ही मनाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में लोग सादगी व कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाया जा रहा है। कहीं भी किसी तरह की अमानवीय घटना व भीड़ भाड़ की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग इसी तरह पूरी सादगी के साथ पर्व को मनाए ये उनकी आम जनता से अपील है।