बनियाडीह सीसीएल क्षेत्र के कई गांवों में लोगों ने अपने घरों में सीसीएल व जेएसईबी दोनो की बिजली ले रखी है जिससे बुधवार को क्षेत्र के खंडीहा में लीकेज करंट की समस्या आ गयी।हालांकि विद्युत कर्मियों के सूझ बूझ से किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया।इस बाबत कर्मियों ने कहा की बार बार मना करने के बावजूद लोग नही मान रहे है जिससे कोई बडा हादसा हो सकता है।

