गिरिडीह कालेज गिरिडीह में एनसीसी के कमांडेंट सोमवार को एनसीसी कैडेट्स से मिले। इस दौरान कैडेट्स के द्वारा 22 बटालियन हजारीबाग के कमांडेंट हरमीत सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। कैडेट्स को मोटिवेट करने आए हरमीत सिंह ने बताया कि गिरिडीह कालेज के कैडेट्स हमेशा अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं और एनसीसी से न सिर्फ देश सेवा बल्कि व्यक्तित्व का निर्माण भी होता है। नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है और नौकरी में एनसीसी सर्टिफिकेट वाले छात्र छात्राओं को प्राथमिकता भी मिलता है। एनसीसी की केयर टेकर आफीसर प्रो विनीता कुमारी ने बुके एवं शाल देकर कमांडेंट को सम्मानित किया, उन्होंने कमांडेंट को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहली बार गिरिडीह कालेज में छात्राओं का नामांकन एनसीसी में हुआ है।अब लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं है।मौके पर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे। मौके पर गिरिडीह कालेज के प्रो डा सतीश यादव सर,प्रो रश्मि कुमारी मैडम, एनसीसी के सीनियर अंडर आफिसर अनिश कुमार, सचिन कुमार,निवास, कृष्णा कुमार,दिनकर,सुरज ,सिया , अवधेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।