गिरिडीह : भाकपा माले की तिसरी प्रखण्ड कमिटी द्वारा मंगलवार को धनवार विधायक बाबुलाल मरांडी का पुतला दहन किया। तिसरी चौक पर किये गये इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के प्रखण्ड सचिव जय नारायण यादव ने किया। मौके पर काफी संख्या में माले कार्यकर्ता मौजूद थे। जिनमे धर्मेंद्र यादव ,मुन्ना राणा ,मुन्ना गुप्ता समेत अन्य लोग शामील थे।
मौके पर अपने सम्बोधन में प्रखण्ड सचिव जय नारायण यादव ने कहा कि तिसरी निवासी चन्दन बर्णवाल और अंशु बर्णवाल के हत्यारे की जब तक गिरफ्तारी नही होती है तब तक माले का यह आंदोलन पूरे जिले में जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी पर कटाक्ष करते हुये कहा उनके तिसरी आगमन पर क्षेत्र की जनता उंन्हे काला झंडा दिखा कर उनका स्वागत करेंगे और ऐसा निकम्मा विधायक नही चाहिये ऐसी गगन भेदी नारे लगायेंगे।
उन्होंने कहा क्षेत्र के विधायक होने के नाते उन्हें विधान सभा मे भी पीड़ित परिवार की बातों को प्रमुखता से उठाना चाहिये और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिये। पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मण्डल की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग करानी चाहिये थी। लेकिन क्षेत्र के विधायक ने अब तक इस मुद्दे पर अपना मुंह तक नही खोला है। जिससे क्षेत्र की जनता काफी मायूस है और खुद को असहाय समझ रहे हैं।