विधायक आपके द्वार कार्यक्रम(क्रम संख्या 7) के तहत आज नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 (तिरंगा चौक, धोबी गली, दर्जी मोहल्ला, मस्जिद गली )का दौरा माननीय विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा किया गया । स्थानीय कार्यकर्ताओं और नगरवासियों के साथ उन्होंने इस क्षेत्र के सभी गलीयों का दौरा करके नली, बिजली, पानी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू करने का भरोसा दिया । सबसे ज्यादा समस्या पोल बदली को लेकर आई जिसमे लकड़ी के पोल पर बिजली की तार से लोगों को कनेक्शन लेते देखा गया । पूर्व विधायक की उदासीनता ने इस वार्ड के लोगों को बिजली जैसी आधारभूत समस्या भी आज तक हल नही हो पाई । खैर झामुमो विधायक द्वारा इस तरह के कार्यक्रम से नगरवासियों को एक उम्मीद जगी है । अगले 15 दिनों में नए पोल लगाए जाएंगे । साथ मे नगर निगम के इंजीनियर अजित कुमार, वाटर सप्लाई से जितेंद्र जी, बिजली विभाग के जेई गोविंद महतो जी भी थे । इन सभी को माननीय विधायक जी ने सर्वे कराकर सभी नली, गली, पानी एवं चापाकल का रिपेयरिंग की योजना पर काम शुरू करने का निर्देश दिया है । इसी तरह जनता से किया गया हर एक वादा उनके बीच जाकर धीरे धीरे पूरा किया जाएगा । धन्यवाद ! राकेश रंजन, रॉकी सिंह, प्रदोष कुमार, गोपाल शर्मा, दीपक पांडेय, बबलू यादव , पदम शर्मा, छोटू जैन समेत वार्ड के निवासी मौके पर मौजूद थे ।