गिरिडीह के पचंबा छोटा चौक स्थित हरी साव के किराना स्टोर में गुरूवार रात चोरी हो गई।चोरों ने 70 हजार नगद सहित करीब तीन लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी स्टोर संचालक पंकज साव व डन्नू साव को उस वक्त हुई जब सुबह पांच बजे वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे।
इस बाबत उन्होंने बताया कि जब वे सुबह 5 बजे दुकान पहुंचे तो दुकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वे अंदर गए तो देखा की गल्ले में रखा नगद 70 हजार सहित रिफाइन, तेल, काजू, बादाम सहित अन्य कीमती सामान गायब है। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पचंबा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पचंबा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई ।