एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शास्त्री नगर निवासी और हजारीबाग के एसडीओ अखिलेश कुमार को हिरासत में ले लिया है। गुरूवार को बड़गाई जमीन घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि राँची के बड़गांई अंचल से जुड़े ज़मीन घोटाले के मामले में झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को राज्य के कई ज़िलों में एक साथ छापा मारा। काफी देर तक चली इस कार्रवाई के बाद एसीबी के अधिकारियों ने गिरिडीह शास्त्री नगर निवासी और हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार और पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी के अंचल अधिकारी मनोज कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।इन दोनों को रांची ले जाया गया है। बताया गया कि बड़गाईं के बहुचर्चित जमीन घोटाले में ईडी के गवाह रहे हैं।ईडी ने इसी घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।
बताया गया कि एसीबी ने बुधवार सुबह दोनों अधिकारियों और उनके परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी।हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार के सरकारी कार्यालय एवं आवास के अलावा गिरिडीह में उनके पिता उदय शंकर प्रसाद और भाई रिंकू सिन्हा के आवास की तलाशी देर तक जारी रही।इसके बाद उनसे पूछताछ भी हुई।इसी तरह नोवामुंडी अंचल कार्यालय और सीओ मनोज कुमार के अस्थायी आवास और उनके रांची स्थित आवास पर भी घंटों तलाशी ली गई। इस छापेमारी में एसीबी के 60 से भी ज्यादा अफसर और पुलिसकर्मी लगाए गए थे। ये दोनों अफसर रांची के बड़गाईं अंचल में सीओ के रूप में पोस्टेड रहे हैं। फिल्हाल इनसे पूछ-ताछ चल रही है।देखना होगा आगे इस मामले में क्या कुछ होता है।