एक शिक्षक के प्रतिनियोजन के विरोध में छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को गांडेय के बड़कीटांड़ मोड़ के पास सड़क जाम किया।बताया गया कि गांडेय अंचल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलची के अंग्रेजी शिक्षक सिद्धार्थ चक्रवर्ती के विद्यालय से किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियोजन करने पर उनके विद्यालय से प्रतिनियोजन नहीं करने की मांग को लेकर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़कीटांड़ मोड़ के पास गिरिडीह-टुंडी मेन रोड को घंटों जाम कर दिया। जिससे वाहनों के आवागमन घंटों अवरुद्ध रहा।
बताया गया कि बच्चे पहले स्कूल परिसर में जमा हुए और अपनी आवाज बुलंद किया साथ में विद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। जिससे विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय के इर्द गिर्द भटकने लगें। बताया गया कि इसके बाद सभी छात्र छात्राएं बड़कीटांड़ मोड़ के पास पहुंचे और गिरिडीह-टुंडी मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। इधर मामले की सूचना पर ताराटांड़ पुलिस मौक़े पर पहुंच बच्चों को समझाने में जुटी हुई थी।
वहीं मामले की सूचना पाकर गांडेय बीडीओ निसात अंजुम वा शिक्षा विभाग के बीपीओ श्रद्धा कुमारी मौके पर पहुंचीं और साकारात्मक कारवाई करने संबंधित आश्वाशन देकर बच्चों को समझा बुझाकर जाम को हटाया। वहीं इसके बाद मामले की निरीक्षण करने को लेकर विद्यालय पहुंचीं। जहां विद्यालय का मेन गेट बंद पाया।
इस दौरान बच्चों से बातचीत में पाया कि बच्चें ही सबसे पहले विद्यालय आकर विद्यालय का ताला खोलकर विद्यालय खोलते है। इसपर बीडीओ शिक्षकों पर भड़क गए और बच्चों से काम करवाने पर शिक्षकों को फटकार भी लगाई। इस दौरान करीब 10 मिनट के बाद विद्यालय का ताला खोला गया। बाद में बीडीओ व बीपीओ के आश्वासन के बाद जाम हटा।