तिसरी थाना क्षेत्र के गुहियातरी गांव में एक किसान के घर से पंडित का भेष में दो लोग जेवरात लेकर भाग गए
बताया गया कि दोपहर का समय था एक TVS मोटरसाइकिल से पंडित के भेष में पानी पीने के बहाने से आया ढोंगी और कहने लगा कि आपका घर में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है पूजा करके पानी देंगे पानी पी लीजिए ठीक हो जाएगा और दोनों ढोंगी ने अगरबत्ती जला कर दे दिया और कहा भंडार रूम में जा कर अगरबत्ती को जला दो और मोबाइल नंबर देकर कहा किसी तरह कोई परेशानी हो तो इस नंबर पर संपर्क करना घरवालों ने माया जाल में फस कर पानी पी लिया कुछ देर बाद घर के सारे लोग बेहोश हो गए इसी बीच दोनों ढोंगी आराम से घर की तलाशी ली।
घरवालों ने बताया की ढोंगी करीब दो लाख नकदी और नवविवाहित बहू का रखा सारा जेवरात लेकर भागा है और जब घर वालो को होश आया तब उन्होंने देखा की घर का सारा सामन बिखरा पड़ा है फिर घरवालों ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो नंबर नहीं लगा ग्रामीणों से पूछताछ से पता लगा की वो दोनों बाइक से लोकाई की तरफ गया है