रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गुरुवार को अरसीसीएफ वेकेंटलश्वर लू व गिरिडीह डीएफओ प्रवेश अग्रवाल गावां पहुंचे और कई माइका खदानों का अवलोकन किया। इस दौरान वे गावां प्रखंड के कोनारबांका माइका खदान पहुंचे और खदान के चारों ओर निरीक्षण किया। उन्होंने माइका के कुछ टुकड़ों को हाथों में रख कर बारीकी से भी देखा। हालांकि उक्त खदान निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बंद मिला। उन्होंने रेंजर को अन्य खदानों में लगातार गश्ती कर अवैध कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया।