.
चुंजका गांव में धारदार हथियार से घायल दामोदर यादव की इलाज के दौरान मौत के बाद रविवार 1 बजे तक गांव में हंगामा होता रहा। गांव के लोग बेहद आक्रोशित थे। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मुफस्सिल थाना के समीप पहुंच कर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मुफ्फसिल थाना के समीप एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद लोगों को आश्वस्थ करने में लगे थे। लेकिन लोग किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे और भारी विरोध प्रदर्शन मुफस्सिल थाना के समीप किया।
आपको बता दे की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के समीप चुंजका के रहने वाले दामोदर यादव की शनिवार शाम को 20 से 25 युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से वार कर उसके निर्मम हत्या कर दी थी। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल से ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था और फिर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर कल 9 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। दामोदर यादव की हत्या के आक्रोशित लोग सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं व युवतियाँ भी शामिल थी।