रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित मानपुर मुसहरिया टोला में नाली निर्माण में अनियमितता व आस पास के क्षेत्रों में जलजमाव की शिकायत पर पिहरा पूर्वी के ग्राम प्रधान मो. शब्दर अली ने उक्त मुहल्ले में जाकर बनाये गये नाली का निरीक्षण किया। विगत दिनों वहां के ग्रामीणों ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। ग्राम प्रधान ने वहां के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि शीध्र ही नाली को दुरूस्त करवाकर समस्या को दूर किया जायेगा। नाली कि निरंतर साफ सफाई हो सके इसके लिए अलग से जगह छोड़ा जायेगा जिससे भविष्य में परेशानी नही हो।