ताराटांड के बूटबरिया गांव में छापेमारी कर गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 25 लाख का नकली शराब के सवा सौ पेटी जब्त किया है। जप्त सामग्रियों को सोमवार रात बरमसिया स्थित उत्पाद दीपू में लाया गया। छापेमारी में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने के समान भी बरामद किए गए। गुप्त सूचना पर हुए छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के अलावे तारटांड थाना प्रभारी दशरथ जामुदा भी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे थे। उत्पाद विभाग और पुलिस ने जिस गांव में छापेमारी किया। वह गांव आदिवासी बहुल है और जिस घर में छापेमारी किया। वह घर भी कालेशवर सोरेन का बताया जा रहा है।बताया गया कि आरोपी गृहस्वामी कालेशवर सोरेन घर से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार घर में उसके साथ उसकी पत्नी भी रहती थी। लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही पति-पत्नी भागने में सफल रहे।