गिरिडीह प्रखण्ड अंतगर्त गोंदलीटांड़ में नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के स्वंसेवक प्रेमजीत सक्सेना के मौजुदगी में यह कार्यक्रम की गई जिसमें मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद क्लब एवं आदर्श युवा क्लब के सदस्य शामिल हुए। मौके पर मुख्य आतिथि के रूप में वार्ड सदस्या अनिता देवी उपस्थित हुई और सभी युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।इसके बाद प्राथिमिक विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान मौजूद लोगों को सफाई के महत्व की जानकारी भी दी गई। इसके बाद गांव की गलियों में स्वछता रैली निकाली गई और हम सब ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ भारत सुंदर भारत, महात्मा गांधी का एक ही सपना भारत हमारा सुंदर अपना सरीखे नारे भी लगाए गए।