गांडेय बाजार में मध्य विद्यालय के पास सड़क दुघर्टना में शनिवार को एक छात्र ज़ख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीण व विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंचे और ज़ख्मी छात्र को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को गांडेय बाजार स्थित मध्य विद्यालय के पांचवी कक्षा का छात्र गांडेय भैरनमंडा निवासी अरविंद कुमार का पुत्र विनीत कुमार सड़क पार कर था। इसी क्रम में गांडेय महोदा मोड़ के तरफ से तेज गति से आ रही एक तीन लोड सवार अपाची बाइक ने छात्र को ठोकर मार दी। अपाची मोटरसाइकिल की ठोकर से छात्र ज़ख्मी हो गया। जिसे विद्यालय के शिक्षक द्वारा गांडेय स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां छात्र का इलाज चल रहा था।