नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत न्यू बरगंडा निवासी सौरभ कुमार उर्फ प्रवीन कुमार के घर शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में सौरभ के बड़े भाई नवीन कुमार ने नगर थाना में चोरी से संबंधित मामला दर्ज करवाया है। चोरों ने एक ही मकान में नीचे रेंट पर रह रहे यूनियन बैंक के कर्मी और मकान मालिक सौरभ कुमार के कमरे में चोरी घटना को अंजाम दिया। इस बाबत सौरभ कुमार की पत्नि ने बताया की रात 12 बजे के बाद चोर आकर चोरी किया। पहले सबसे नीचे फ्लोर में बैंक कर्मी के रूम का ताला तोड़ा जिसके बाद ऊपर का फ्लोर पहुंचा। महिला ने बताई की चोरों ने चार लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात अपने साथ ले गया। जिसमें कान की दो जोड़ी कान बाली मंगल सूत्र नाम की बाली गला सेट पायल बिछिया और अन्य जेवरात शामिल है। बताया गया की बैंक कर्मी छुट्टी में रूम को बंद करके अपने घर गए हुए थे। पुलिस सूचना पाकर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस दौरान चोर के छुटे हुए एक रड को बरामद कर अपने साथ ले गई और आगे की कारवाई में जुट गई है।