स्किल मेले के दूसरे सप्ताह के विजेताओं के नामों की हुई घोषणा, मॉडलिंग और फोटोग्राफी में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर।। गिरिडीह,27 जून।स्किल मेले के दूसरे सप्ताह के विजेताओं के नामों की घोषणा रविवार को कर दी गई । हरसिंगरायडीह के स्किल बर्ड्स संस्था की ओर से संचालित स्किल मेले में इस सप्ताह भी प्रतिभागियों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा और मॉडलिंग व फोटोग्राफी में अपने हुनर का परिचय दिया। तमाम प्रतिभागियों के हुनर को प्रतिष्ठित जजों की निगाहों से बारीकी से परखा गया और विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। इस बाबत स्किल बर्ड्स की संचालिका सुजाता भारती ने बताया कि बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रतिभा का परिचय दिया है विजेताओं को चुनने में जजों को खासी मशक्कत करनी पड़ी है। उम्मीद है इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों में उनके हुनर का विकास उत्तरोत्तर गति से होगा। बताया गया कि दोनों इवेंट में 3-3 जूरी थे। मॉडलिंग में युक्ति सीखा , निशा श्रेष्ठा और साक्षी भदानी निर्णायक की भूमिका में थीं तो वहीं फोटोग्राफी में अमरजीत कुमार, बिपिन कुमार और तुषार चंद्रा नें निर्णायक की भूमिका निभाईं।
बताया गया कि मॉडलिंग में ग्रुप ए में कोलकाता की ताशी अग्रवाल ने प्रथम , गिरिडीह की एंजेल बरनवाल ने द्वितीय और धनबाद की रिधिमा सिंघल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप बी में गिरिडीह की सालवी कुमारी ने प्रथम, हजारीबाग की सोनल कुमारी और गिरिडीह के प्रियांशु मसीह ने द्वितीय तो साहिबगंज की प्रितिशा आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता में ग्रुप ए में अर्मा अंशिका ने प्रथम, आदित्य केडिया ने द्वितीय और सानवी छपरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही ग्रुप बी में कुणाल राज में प्रथम , अनुराधा कुमारी ने द्वितीय और सागर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तमाम विजेताओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई और उन्हें पुरस्कृत किया गया।