सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय के कई शिक्षकों समेत जिले भर के सरकारी कर्मियों ने हेमंत सरकार को ट्विटर के माध्यम से घेरा और भारी संख्या में ट्वीट कर उन्हें उनका वादा याद दिलाया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर ट्वीट किया गया और कहा गया कि सरकार गठन के डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुके हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है जिससे इनमें असंतोष की स्थिति है।