झारखण्ड के सात IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एसपी सुरेंद्र झा को एस टी एफ एसपी का प्रभार मिला है साथ ही जैप- 4 के कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा को IRB – 9 गिरिडीह का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह जैप 10 के कमांडेंट धनंजय सिंह को आईआरबी-5 गुमला का और रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ कुमार झा को आईआरबी-2 चाईबासा कैंप का प्रभार सौंपा गया है. जैप -5 के कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह को SIRB – 1 दुमका का, जैप 3 के कमांडेंट अंबर लकड़ा को आईआरबी -1 जामताड़ा का और पलामू की एसपी रिषमा रमेशन को जैप – 8 व आईआरबी 10 पलामू के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।