Giridih News: गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पंचायत स्थित घाघरा में गुरुवार सुबह एक चार वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 10 बजे से घाघरा निवासी मो. साजिद की बेटी सायरा लापता हो गई थी। इसके बाद परिजन और गांववाले उसकी खोजबीन में लगे हुए थे। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे, घर से केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थित राहड़ के खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला। शव की स्थिति संदिग्ध पाई गई, और यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। बच्ची के पहने हुए जैकेट के साथ उसका गला भी बंधा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत होती है।
घटना की सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके बाद खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।