Giridih News: तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो के 40 वर्षीय विजय यादव का 3 दिन पहले अपहरण कर हत्या कर दी गई थी और उनके शव को बिहार के झाझा प्रखंड के अंतर्गत सिमुरतल्ला के जंगल में फेंक दिया था।
इस हत्याकांड को लेकर गिरिडीह पुलिस, तिसरी पुलिस, खोरीमहुआ पुलिस और सिमुरतल्ला पुलिस के सहयोग से इस हत्याकांड कों 24 घंटा के अंदर उद्वेदन कर दिया गया है। जहां पुलिस ने बताया कि इस हत्या का कारण पुराना रंजिश था। जिसमें चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अभियुक्त तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो के ही है। इन अभियुक्तों में बाबू चंद यादव, पवन यादव, अरुण कुमार शर्मा और मनोज यादव शामिल है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में उपयोग किए हुए हथियार, एक बोलोरो गाड़ी और 6 मोबाइल फोन इत्यादि को जब्त किया है।