Giridih News: शहरी क्षेत्र के मकतपुर समेत विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां शारदे की पूजा आराधना के बाद मंगलवार को 4 बजे से प्रतिमा विसर्जन शुरू हो गया।देर रात तक विसर्जन का दौर चलता रहा। युवा वर्ग के लोग प्रतिमा को जलाशय में ले जाकर विसर्जित किया।बताया गया कि मंगलवार को सुबह में विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा आराधना की गई। हवन आदि के बाद शाम में खोईछा भराई के बाद जगह-जगह से प्रोसेशन निकालकर मां को विदाई दी गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर सिंदूर खेल भी हुआ। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाई। इस दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मां सरस्वती से सभी छात्र-छात्राओं ने आशीर्वाद प्राप्त कर अगले साल जल्दी आने की कामना की गई। इस तरह दो दिवसीय सरस्वती पूजा का समापन हो गया।