Giridih News: भरकट्टा के करमा निवासी बसंत कुमार यादव को मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। शाम 6 बजे घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस बाबत घायल बसंत कुमार यादव ने बताया कि बीच गांव में अवैध रूप से माइंस संचालित है। माइंस में प्रत्येक दिन ब्लास्टिंग किया जाता है। जिसके कारण हम सभी के कई घर क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ दिन पहले तेज़ आवाज में ब्लास्टिंग ना हो इसको लेकर कहने के लिए गए हुए थे। वहां काम की देखरेख करने वाले अनिरुद्ध राम और उनके पुत्र बबलू कुमार गुप्ता ने जान से मारने की बात कहकर घर जाने को कह दिया। आज अचानक मूर्ति विसर्जन के दौरान रड़ से हमारे सिर पर वार किया गया। इन्होंने आरोप लगाया कि अनिरुद्ध राम, बबलू कुमार गुप्ता ओर इन्हीं के आदमी ने मारपीट किया है। बताया कि अवैध माइनिंग मनोज मेहता, बिट्टू मोदी, संतोष मेहता, गांगो साव, अशोक मेहता के द्वारा चलाया जाता है। इन्होंने पुलिस प्रशासन से माइंस की जांच पड़ताल कर उचित कारवाई की मांग की है।