उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हुआ आस्था का महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान !लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान का समापन आज प्रातः उदयीमान सूरज को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हो गया l
गिरिडीह
उदयीमान सूर्य अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हुआ आस्था का महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान !
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान का समापन आज प्रातः उदयीमान सूरज को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हो गया इस मौके पर गिरिडीह शहर के मुख्य छठ घाट अरगाघाट शास्त्री नगर पंडित
दीनदयाल उपाध्याय घाट बरगंडा सीओडीह मानसरोवर तालाब आदि प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने और भक्तजनों ने उदयीमान सूरज को अर्ध्य दिया यहां बताते चले कि चैती छठ पूजा जो चैत के माह में मनाया जाता है इसे लेकर 4 दिन तक चलने वाले इस पूजा अनुष्ठान में प्रथम दिन नहाए खाए की अनुष्ठान किया जाता है !
दूसरे दिन खरना का अनुष्ठान होता है तथा तीसरे दिन भक्तजन विभिन्न नदियों और तालाबों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूरज को अर्घ्य प्रदान करते हैं तथा अंतिम चौथे दिन प्रातः लोग नदियों तालाबों में पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्ध्य देते हैं इसके साथ ही इस पूजा अनुष्ठान का समापन हो जाता है गिरिडीह में भी इस महा पूजा को लेकर छठ व्रतियों ने पूरे परंपरागत तरीके से पूजा अनुष्ठान किया और अपने परिवार तथा विश्व की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की