गावां अस्पताल में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। बैठक में मुख्य रूप से डीपीएम प्रतिमा कुमारी व जिला कुष्ठ पदाधिकारी काली दास मुर्मू भी उपस्थित थे। बैठक में टीकाकरण, वैक्सीनेशन, मलेरिया, टीवी व कुष्ठ रोग से संबंधित संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस दौरान मलेरिया व कुष्ठ रोगियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी। बैठक में एएनमएम द्वारा बेहतर किए गए कार्यों के उपलक्ष्य में उन्हें मासिक प्रतिवेदन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डेली डाटा बेस रिपोर्ट तैयार करने व माह के अंतिम दिन जमा करने को ले कई टिप्स दिए गए। उन्हें बताया गया कि कैसे डेली रिपोर्ट तैयार कर बनाया जाता है। बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से मरीजों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने का कड़ा निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा गावां प्रखंड मुख्यालय जिला का अंतिम छोर में बसा हुआ और यहां के मरीज ज्यादा सरकारी स्वास्थ्य सुविधा पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में सभी कर्मियों को अलर्ट मोड़ में रहकर काम करने की आवश्यकता है।
बैठक में डब्लूएचओ, यूनिसेफ की टीम के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल, बीडीएम गंगा राणा, बिटीटी उषा कुमारी, राजदा खातून, उषा देवी, सम्मी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, शिशिर उपाध्याय समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।