गिरिडीह जिले के छोटकी खरगडीहा की साक्षी गुप्ता ने जैक द्वारा जारी इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट में 500 में 473 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। साथ ही पूरे झारखंड में चौथा स्थान हासिल कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। उत्क्रमित हाई स्कूल छोटकी खरगडीहा की छात्रा साक्षी की सफलता से पूरे गांव और परिवार में खुशी की लहर है। शिक्षक, परिजन और ग्रामीण मिठाई खिलाकर बधाइयां दे रहे हैं। साक्षी के पिता व्यवसायी हैं और उन्होंने बताया कि साक्षी शुरू से ही मेधावी रही है। साक्षी का सपना है देश सेवा कर परिवार और गांव को गौरवान्वित करना।