अहिल्यापुर पुलिस ने चोरी की कई सामग्रियों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने रविवार को 1 0 बजे अहिल्यापुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।बताया गया कि चोरों के पास से चोरी की पाँच मोटरसाइकिल और नौ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल मिश्रा अपने साथियों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के इरादे से अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बेलाटाँड हटिया में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को मोटरसाइकिल के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया. पुलिस वाहन को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तीनों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.

गिरफतार आरोपियों में राहुल मिश्रा, टुनटुन राय, थाना क्षेत्र के जोगिनियाटाँड गांव तथा मंतोष भोक्ता, मारगोमुंडा गांव के रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे धनबाद व मधुपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी कर उसे बेचने की योजना बना रहे थे. उनके निशानदेही पर मंतोष भोक्ता के घर से चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं.
इसमें 5 मोटरसाइकिल, 9 स्मार्ट मोबाइल जप्त किया गया है.
गिरफ्तार राहुल मिश्रा का आपराधिक इतिहास भी उजागर हुआ है, जिसमें उसके विरुद्ध 4 कांड पूर्व से ही दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं.
अहिल्यापुर थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छापेमारी में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव,पुलिस निरीक्षक कमाल खान,थाना प्रभारी गुलाम गोस हुसम्मी,गांडेय थाना प्रभारी आनन्द प्रकाश सिंह ,पु अ नि साजिद खान,बैजनाथ मुंडा,राजेंद्र प्रसाद सिंह,हरि यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
