झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया। कुल 78,186 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 79.26% पास हुए। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 7% ज्यादा है। लातेहार जिला 88.02% सफलता दर के साथ टॉप पर रहा। लड़कियों ने 80.53% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (48.43%) से बेहतर प्रदर्शन किया। पहली श्रेणी में 58,520 छात्र, दूसरी में 19,383 और तीसरी में 63 छात्र सफल हुए। रिजल्ट के बाद राज्यभर में छात्रों में खुशी की लहर है। मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का आश्वासन दिया।