मानो अब रोजगार की बाढ़ सी आ गई है, भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर रांची में अग्निवीरों की भर्ती रैली आज से शुरु हो गयी है। रात 12.30 बजे सभी उम्मीदवारों को खेलागांव परिसर में इंट्री दी गयी। इसके बाद सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गयी।
कर्नल विकास भोला ने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती रैली 8 अगस्त तक जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने यह कहा कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए तिथि और समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की बात कही है।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया की इस प्रक्रिया में अलग-अलग बैच बनाये जायेगे। सभी बैच के उम्मीदवारों ने 1.6 किमी दौड़ में हिस्सा लेना होगा दौड़ में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जायेगा। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को बीम, जिग-जैग बैलेंस और नौ
फुट खड्डे को पार करना होता है। इस प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों का मूल्यांकन और दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है। मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर सेना में चयन होगा।