रविवार, 28 जुलाई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 112वीं एपीसोड में बहुत सारे महत्वपूर्ण बातों को व्यक्त किया।
मन की बात’ की इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मादक पदार्थों के सेवन से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की।
उन्होंने लोगों से भारत को नशा मुक्त बनाने की अपील की और कहा कि नशे की लत के शिकार लोगों की मदद के लिए सरकार ने ‘मानस’ नामक अभियान की शुरुआत की है, जो मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ा कदम है।
उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही ‘मानस’ की हेल्पलाइन और पोर्टल को लॉन्च किया गया था और सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है। इस पर कॉल करके कोई भी जरूरी सलाह ले सकता है या फिर पुनर्वास से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकता है।
उन्होंने लोगों से मादक पदार्थों से जुड़ी जानकारी इस नंबर पर साझा करने का आग्रह भी किया।