रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज स्टेशन रोड,भंडारीडीह समेत विभिन्न मस्जिदों में खूब अकीदतो एहतराम के साथ अदा की गई।इस दौरान जमात में मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़े और एक दूसरे को जुमे की बधाइयां दी।इस बाबत माले नेता नौशाद अहमद चांद नें कहा कि इस महीने में हर नेक काम का 70 गुना सवाब मिलता है।बताया गया कि रमजान के मुबारक महीने में हर दिन नमाज का अपना अलग महत्व है।लेकिन जुमे की नमाज अदा करने से हर ख्वाहिशें पूरी होती है।