रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत के ग्राम बेंडरो निवासी गुड़िया देवी पति पप्पू यादव का घर बीते दिन बारिश होने से घर की स्थिति जर्जर हो गई थी।लकड़ी के खंबे लगाकर किसी तरह मिट्टी के दिवार को रोककर उसमें अपना जीवन यापन कर रहे थे। गुरूवार की रात सभी परिवार घर के बाहर सो रहे थे तभी अचानक कुछ आवाज आई, देखा तो घर का दिवार गिर चुकी है। पप्पू यादव ने कहा कि हमारे छोटे – छोटे तीन बच्चे हैं, अब रात कैसे गुजारेंगे इसकी चिंता है। अब बारिश में हमारा परिवार कहां रहेंगे, इसकी चिंता सता रही है।
बेघर हुए परिवार को मुआवजा देने की गारंटी करें प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी :- अकलेश यादव
भाकपा माले युवा नेता अकलेश यादव ने कहा कि पप्पू यादव मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीते रात जोरदार बारिश के दौरान घर की दीवारें में दरार पड़ जाने के कारण उनका कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान परिवार के सभी लोग रात में घर के बाहर सोए थे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार होने के बावजूद भी इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। अब सिर छुपाने की जगह भी नहीं है। मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से मांग करता हूँ की ऐसे गरीब परिवार को तत्काल सरकारी लाभ दिया जाय, ताकि घर का पुन: निर्माण कराया जा सके । भ्रष्टाचार के कारण ऐसे गरीब लोगों को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रही है l यदि सप्ताह दिनों के अंदर इन परिवारों को सरकारी लाभ नहीं दिया गया तो भाकपा माले ऐसे गरीब परिवारों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष को तेज करेंगी।